उत्तराखंड में आपदा से भारी क्षति... जायजा लेने केंद्र की अंतर मंत्रालय की टीम पहुंची देहरादून, इन प्रभावित जिलों का करेंगी दौरा

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:50 PM (IST)

देहरादूनः केंद्र की अंतर मंत्रालय की टीम उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में आपदा से हुई क्षति का आकलन तथा जायजा लेने के लिए सोमवार को देहरादून पहुंची और स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद टीम के सदस्य प्रभावित क्षेत्रों के लिए निकल गए।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव विनोद कुमार सुमन ने सोमवार को बैठक के दौरान केंद्रीय टीम के समक्ष आपदा से हुई क्षति के बारे में एक प्रस्तुतिकरण दिया। केंद्रीय टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल का दौरा करेगी। इस टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसना कर रहे हैं। टीम के साथ अन्य छह सदस्य हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News