UKSSSC पेपर लीक मामलाः यशपाल आर्या ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- सरकार पर नकल माफिया हावी हैं
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:12 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) का पेपर लीक होने के मामले में रविवार को कांग्रेस नेता और प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर कड़ा प्रहार किया। आर्य ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकार पर नकल माफिया हावी हैं और सरकार की कमजोर पैरवी के चलते जमानत पर रिहा होने के बावजूद उसका नेटवर्क सक्रिय है।
प्रदेश में नकल कराने और पेपर बेचने का सबसे बड़ा आरोपी जेल से छूट कर पुन: पेपर बेचने के धंधे में जुट गया और सरकार को भनक भी नहीं लगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले बेरोजगार युवाओं के सपने चूर हुए हैं। पिछले कुछ सालों में लगातार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं और लगातार भर्ती परीक्षा सवालों के कटघरे खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी को भी इसकी भनक नहीं लगी और आयोग के निदेशक गणेश शंकर मर्तोलिया ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों ने कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह रावत और उसके एक सहयोगी को देहरादून से गिरफ्तार किया था।
कहा कि हाकम सिंह रावत पहले भी पेपर लीक मामलों में शामिल रहा है। वर्ष 2021 की स्नातक स्तरीय परीक्षा, वन दरोगा भर्ती और सचिवालय रक्षक भर्ती में उसका नाम सामने आया था। वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बावजूद उसका नेटवर्क सक्रिय रहा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की खबर से अभ्यर्थियों में गुस्सा है। उन्होंने इसे सरकार और आयोग की नाकामी है।