देहरादून में मचा हड़कंप ! चाय बगान में मृत मिली महिला... जांच में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:17 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां चाय बगान में एक महिला का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के श्यामपुर में हुई है। जहां चाय बगान में एक महिला मृत मिली है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। साथ ही सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जताई है।

मृतका की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारणों के बारे में पता चलेगा। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News