उत्तराखंड में हाहाकार! देहरादून के सहस्त्रधारा में फटा बादल... मची तबाही, कई होटलों व दुकानों को भारी नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:56 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भारी वर्षा से हाहाकार मचा है। वहीं, देहरादून में भारी बारिश के चलते कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा में देर रात्रि में बादल फटने की घटना सामने आई है। जिसमें मुख्य बाजार में भारी से भारी मलबा आ गया। जबकि कई होटलों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा। टीमों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में  ही सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

सहस्त्रधारा में बादल फटने से मुख्य बाजार में बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। घटना में कई होटलों और दुकानों के बह जाने की सूचना मिली है। गनीमत यह रही है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। इसके अलावा दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी खोजबीन जारी है।

आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं, आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग सक्रिय मोड पर है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी भी रात्रि में घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News