देहरादून में STF की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार; प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़कर किया था गलत काम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 02:27 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़कर धोखाधड़ी की है।
आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने प्रवीण वाल्मीकि गैंग के साथ मिलकर एक जमीन का सौदा कराया था। जिसका एग्रीमेंट अपनी एक परिचित महिला के नाम पर कराया। मामले की जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए है। प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष बॉलर के साथ उनका नाम जुड़ा था।
एसटीएफ ने दोनों पुलिसकर्मियों शेर सिंह और हसन जैदी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गढ़वाल रेंज ऑफिस में तैनात थे।