11 सितंबर को PM मोदी पहुंचेगे उत्तराखंड! बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 04:23 PM (IST)

Uttarakhand desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह उत्तराखंड का दौरा करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर यानी शुक्रवार को उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ति इलाकों का दौरा कर सकते हैं। साथ ही यहां की स्थिति का जायजा लेंगे। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि उसका अंतर मंत्रालयी दल उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ित इलाकों में पहुंचा है। जहां हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करेगा।

बता दें कि यह दल बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर आदि जिलों का दौरा करेगा। टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव आर प्रसन्ना को सौंपा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News