उत्तराखंड बेरोजगार संघ का सचिवालय कूच करने का ऐलान, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:50 AM (IST)

देहरादूनः देहरादून में सोमवार को ज्वलंत मुद्दों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सचिवालय कूच करने का ऐलान किया है। दूसरी तरफ यमुनोत्री विधानसभा से विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में यमुनोत्री विधानसभा की अनदेखी किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी हो गई है, प्रदर्शन में भाग लेने के लिए यमुनोत्री विधानसभा से भारी संख्या में क्षेत्रवासी देहरादून पहुंच रहे हैं।

राजधानी देहरादून में आज होने जा रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जिले में धरने प्रदर्शन के दौरान आमजन को होने वाली दिक्कतों, यातायात व शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए 22 सितंबर को धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई है। जिसमें घंटाघर, चकराता रोड, गांधी पार्क ,सचिवालय रोड, न्यू कैंट रोड, सहस्त्रधारा रोड, नेशविला रोड ,राजपुर रोड,ईसी रोड आदि शामिल है।

इसके अलावा सहारनपुर रोड, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक औऱ डीएवी कॉलेज रोड जैसे स्थानों पर यह धारा लागू की गई है। इन सभी स्थानों और उसके आसपास के 500 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा, जुलूस, प्रदर्शनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News