देहरादून के इन इलाकों में बड़ा Action, कई अवैध निर्माण सील

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 11:17 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां कई इलाकों में अवैध निर्माण को सील किया गया है। बता दें कि सहस्रधारा रोड, एकता विहार कैलाशपुर, वन विहार आदि कई स्थानों पर एमडीडीए की टीम ने कार्रवाई की है।  

मिली जानकारी के अनुसार सोंधोवाली मानसिंह में तमित पाल के तीन अलग-अलग अवैध भवनों को सील किया गया। इसके बाद ऑर्चिड पार्क कॉलोनी में हेलीपैड के पास संजीव द्वारा अवैध निर्माण को सील किया। गंगोत्री विहार वेस्ट कैनाल रोड पर महमूद हसन के अवैध भवन निर्माण को रोककर सील किया गया।

इसके अलावा मोहम्मद इंतजार के एकता विहार कैलाशपुर रोड देहरादून में किए जा रहे अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। समीर हुसैल के वन विहार स्थित भवन को सील किया गया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर इन भवनों को सील किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News