देहरादून में फिर हादसा! National Highway पर रोडवेज बस ने वाहन को मारी टक्कर, चालक की मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:26 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में रविवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज बस ने एक लोडर वाहन को टक्कर मारी। घटना में वाहन चालक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां रविवार को जीवनगढ़ चौक पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने वाहन को टक्कर मारी। बस की भीषण टक्कर में वाहन चालक की मौके पर मौत हुई है। बताया गया कि बस विकासनगर से कालसी की ओर जा रही थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।