उत्तराखंड में भीषण हादसाः National Highway पर यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोग थे सवार; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 12:50 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां यात्रियों से भरी कार नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में दो लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। जबकि एक यात्री लापता है। बताया गया कि सभी यात्री गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर आ रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बदरीनाथ हाईवे पर हुई है। जहां मारवाड़ी के पास यात्रियों की कार हादसे का शिकार हुई है। घटना में कार खेत में पलट गई। इस दौरान कार में करीब सात लोग सवार थे। मौके पर लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर मिली है। जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें लगी है। जबकि एक लापता है। आनन-फानन में  घायल यात्रियों को सीएससी ज्योर्तिमठ  पहुंचाया गया। जहां दो गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है।

हादसे में 47 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी राजपुर थाना करैरा शिवपुरी और 75 वर्षीय बद्री प्रसाद पुत्र चंदन सिंह निवासी खेरा कोटिया थाना करेरा गंभीर घायल हुए है। इन्हें सीएससी ज्योर्तिमठ से गोपेश्वर रेफर किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News