देहरादून में पुलिस घेराबंदी में आरोपी ने खुद को मारी गोली... हुई मौत, दरोगा पर फायरिंग का था आरोप

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:52 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में पुलिस की घेराबंदी के दौरान हरियाणा में धोखाधड़ी तथा जालसाजी के मामलों में वांछित एक आरोपी ने रविवार को कथित तौर पर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने यहां बताया कि यह घटना तब हुई जब देहरादून, हरिद्वार तथा हरियाणा के जींद जिले की पुलिस की एक संयुक्त टीम ने यहां लक्ष्मण चौक क्षेत्र में एक घर पर दबिश दी। जहां आरोपी सुनील कपूर (36) के छिपे होने की सूचना थी।

एसएसपी ने बताया कि कपूर अपने रिश्तेदार के घर पर छुपा हुआ था और पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आरोपी ने कथित तौर पर स्वयं को गोली मार ली । एसएसपी ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार को आरोपी ने उसे जींद से पकड़ने आए पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र को हरिद्वार में बस स्टैंड के पास दो गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जहां ऑपरेशन के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।

सिंह ने बताया कि घटना के बाद कपूर के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था और हरिद्वार और जींद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसके देहरादून में अपने रिश्तेदार के घर में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद संयुक्त टीम ने वहां घेराबंदी की थी । उन्होंने बताया कि घेराबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एसएसपी ने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराते हुए साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जींद के आसरीगेट क्षेत्र में मोहल्ला बाजरान के रहने वाले कपूर के खिलाफ जींद में जबरन वसूली, मानहानि, धोखाधड़ी, जालसाजी और जाली दस्तावेज बनाने जैसे अनेक मामले दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News