उत्तराखंड में भीषण घटना! Highway पर बड़ा धमाका... वाहन में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:46 PM (IST)

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार में गुरुवार को भीषण घटना हुई है। जहां हाईवे पर एक कंटेनर में अचानक आग लगी है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान चालक समेत दो लोगों ने कूदकर जान बचाई है। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची हुै।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार में श्यामपुर-नजीबाबाद हाईवे पर हुई है। जहां गुरुवार को सड़क किनारे खड़े भारी कंटेनर में जोरदार धमाका हुआ। इसी के साथ ही कंटेनर में से चिंगारियां उठने लगी। देखते ही देखते कंटेनर में भीषण आग लग गई। घटना के दौरान वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे। चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है। बताया गया कि कंटेनर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। कंटेनर में रखा सारा समान जलकर राख हुआ है। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।