उत्तराखंड रोडवेज की बस में लगी भीषण आग! दूर-दूर तक उठी आग की लपटें, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:52 PM (IST)

Uttarakhand Desk: उत्तराखंड रोडवेज की बस में भीषण आग लगी है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया कि उत्तराखंड रोडवेज की बस गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। तभी यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश डिपो की एक सीएनजी (CNG) बस में अचानक आग लग गई। दरअसल, गुरुवार शाम को ऋषिकेश आईएसबीटी से सीएनजी बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बस के कश्मीरी गेट पहुंचने पर यात्री बस से नीचे उतर गए। चालक और परिचालक भी बस से बाहर थे। इतनी देर में अचानक बस में से आग की लपटें निकली। मौके पर लोगों में दहशत फैल गई।
देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत है कि घटना के दौरान बस खाली थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।