महिला अधिवक्ता से अश्लील हरकतें ! सीनीयर वकील पर गंभीर आरोप, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग: Uttarakhand Crime
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:23 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला अधिवक्ता ने सीनियर वकील पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वकील ने उसे अपने चेंबर में बुलाकर छेड़खानी की है। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि जनपद के रोशनाबाद में स्थित अदालत में वह प्रैक्टिस करती है। बताया कि वह 'Law' की पढ़ाई खत्म कर चुकी है। कोर्ट में प्रैक्टिस करने आती है। इसी बीच 15 सितंबर दोपहर को कोर्ट में कार्यरत सीनियर वकील ने उसे अपने चेंबर में बुलाया। आरोप है कि सीनियर वकील ने उसके साथ गंदी-गंदी हरकतें करनी शुरू कर दी। महिला के विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की।
इसी के साथ ही मामले में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कोर्ट में कार्यरत सीनियर वकील रोहताश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।