Uttarakhand News... IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा मंजूर, 2015 बैच की है अधिकारी

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आईपीएस रचिता जुयाल के इस्तीफे को मंजूरी मिल गई है। आईपीएस रचिता जुयाल निजी कारणों के कारण इस्तीफा दिया है। उन्होंने कुछ महीने पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। आज यानी शुक्रवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

|भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रचिता जुयाल 2015 बैच की अधिकारी हैं। वर्तमान में आईपीएस रचिता जुयाल सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थी। उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वीआरएस के लिए आवेदन भेजा था। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News