Uttarakhand: युवती की न्यूड वीडियो वायरल... पहले युवक ने की दोस्ती, बाद में मंगवाई थी अश्लील फोटो-वीडियो, FIR दर्ज
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:35 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल हुई है। आरोप है कि युवक ने उसके साथ पहले दोस्ती की। इसके बाद अश्लील फोटो-वीडियो मंगवाई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोमेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि दो वर्ष पहले हरीश नाम के युवक के साथ दोस्त हुई थी। बताया कि हरीश उसके गांव में ही रहता है। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती चली गई। इसी बीच सितंबर तीन वर्ष 2025 को हरीश ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो मांगी। युवती उसकी बातों में आ गई और बिना सोचे समझे न्यूड फोटो-वीडियो भेज दिए।
आरोप है कि 17 सितंबर को युवती के अश्लील फोटो-वीडियो पूरे गांव में वायरल हो गया। जिस पर लड़की ने हरीश को फोन किया। लेकिन युवक ने इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। साथ ही फोन काट दिया। युवती का कहना है कि हरीश ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो वायरल किए है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त जांच की जा रही है।