Uttarakhand News: भाजपा ने सभी जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी किए घोषित, यहां देखें List
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:11 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सभी जिलों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को इसकी घोषणा की। बता दें कि इससे पहले पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी की थी।
सभी जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी की यहां देखें List
सांगठनिक जिले प्रभारी सह-प्रभारी
उत्तरकाशी नवीन ठाकुर विनोद रतूड़ी
चमोली आशा नौटियाल महावीर पंवार
रुद्रप्रयाग सतीश लखेड़ा रघुवीर सिंह बिष्ट
टिहरी शैलेंद्र सिंह बिष्ट रविंद्र राणा
देहरादून (ग्रामीण में) डॉ. स्वरोज विद्वान सतेंद्र राणा
देहरादून (महानगर में) राकेश गिरी संजय गुप्ता
ऋषिकेश दान सिंह रावत अमन त्यागी
हरिद्वार अनिल गोयल दीपक धमीजा ,
रुड़की आदित्य चौहान रविंद्र कटारिया
पौड़ी नलिन भट्ट विरेंद्र रावत
कोटद्वार नेहा जोशी संदीप गोयल
पिथौरागढ़ गोविंद पिल्खवाल निर्मल मेहरा
बागेश्वर कुंदन लटवाल बसंत जोशी
रानीखेत प्रदीप जनौटी गौरव पांडे
अल्मोड़ा राजेंद्र सिंह बिष्ट दीपिका बोहरा
चंपावत गुंजन सुखीजा हिमांशु बिष्ट
नैनीताल खिलेंद्र चौधरी श्रीपाल राणा
काशीपुर पुष्कर सिंह काला भारत भूषण चुघ
ऊधमसिंह नगर राकेश नैनवाल साकेत अग्रवाल