Uttarakhand: ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 98 लाख की ठगी... साइबर अपराध का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:58 AM (IST)

देहरादून: ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर और छोटे रिटर्न देकर विश्वास हासिल कर 98 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार किया है। सोमवार को यह जानकारी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने दी।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मृदुल सूर पुत्र एम. के. सूर, निवासी महेशपुर, थाना इगरा, जिला पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम बंगाल ने फेसबुक तथा व्हाट्सऐप पर फर्जी प्रोफाइल एवं कई अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय मोबाइल नंबरों का उपयोग कर शिकायतकर्ता का विश्वास जीता। प्रारम्भ में छोटे रिटर्न देकर निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि पीड़ति को अभियुक्त ने स्वयं को वित्तीय सलाहकार, आईएफडीसी इन्वेस्टर कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर निवेश का लालच दिया तथा बाद में धमकी, ब्लैकमेल व भय दिखाकर ठगी की गई।
अभियुक्त ने शिकायतकर्ता से 28 जुलाई 2020 से 09 अगस्त 2024 के बीच निवेश के बहाने विभिन्न बैंक खातों में कुल लगभग 98 लाख रुपये की धनराशि हस्तांतरित करवाई। अभियुक्त को धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस दिए जाने के बावजूद, वह लगातार जांच से बचता रहा। जिस कारण न्यायालय से गैर-जमानती वारंट प्राप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के बैंक खातों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह प्रकरण देहरादून निवासी पीड़ति द्वारा दिसंबर, 2024 को साइबर थाना देहरादून में दर्ज कराया गया था। जिसमें यह कार्यवाही बीते शनिवार को हुई। कोलकाता से न्यायिक कार्यवाही उपरांत आज अभियुक्त को देहरादून लाया गया है।