Uttarakhand News : SHO को किया लाइन हाजिर, पांच सिपाही भी निलंबित, SP के एक्शन से महकमे में हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:53 AM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस अभिरक्षा से दो चरस तस्करों के फरार होने के मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़े ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि पांच सिपाही को निलंबित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट पुलिस ने विगत 16 सितंबर को दो तस्करों साहिल निवासी वार्ड नंबर-01, स्नोव्यू नैनीताल और रोहित कुमार निवासी राजमहल कंपाउंड, मल्लीताल नैनीताल को चरस के साथ गिरफ्तार किया था। अगले दिन 17 सितंबर को पुलिस टीम दोनों को न्यायालय में पेश करने के लिए बागेश्वर ले जा रही थी। रास्ते में झटक्वाली के समीप दोनों आरोपी वाहन से कूदकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने कपकोट के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि पांच पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह, सिपाही राधेश्याम लोहनी, सिपाही महेश डंगवाल, सिपाही अशोक कुमार, आरक्षी नवीन सिंह को निलंबित कर दिया।