Uttarakhand: जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इस आरोप में था बंदी

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:49 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां जिला कारागार में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। एनडीपीएस के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। जून 2025 से वह जिला कारागार में बंद था।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना  नैनीताल जिला कारागार में हुई है। यहां शनिवार देर रात करीब 1 बजे कैदी की मौत हुई है। बताया गया कि कैदी ने अचानक छाती में तेज दर्द की बात कही। जिस पर जेल में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। फार्मासिस्ट जांच में पाया गया कि उसका ब्लड प्रेशर बेहद कम और पल्स अधिक है। कैदी की अधिक तबीयत बिगड़ती देख उसे बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

बता दें कि मृतक 32 वर्षीय विपिन गुप्ता पुत्र मुंशी लाल हल्द्वानी के राजपुरा के रहना वाला था। एनडीपीएस के मामले में पिछले तीन महीने से जिला कारागार में बंद था। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News