Uttarakhand: यूकेएसएसएससी की बोर्ड मीटिंग आज... परीक्षाओं के आयोजन पर होगी चर्चा, अहम फैसले की उम्मीद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:08 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की बोर्ड मीटिंग आज यानी मंगलवार को होने जा रही है। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता जी एस मर्तोलिया (आयोग अध्यक्ष) करेंगे। बैठक में आगामी परीक्षाओं पर चर्चा के बाद अहम फैसले की उम्मीद है।
इन आगामी परीक्षाओं को लेकर हो सकता है अहम फैसला
- 5 अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा
- 12 अक्टूबर को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 और प्राविधिक सहायक वर्ग-1 की परीक्षा
- 28 अक्टूबर से वन दरोगा के 124 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा
बता दें कि स्नातक स्तरीय परीक्षा सीबीआई जांच के घेरे में है। इसलिए अब आयोग आगामी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सतर्क है। इसी संबंध में आयोग बैठक करने जा रहा है।