प्रियंका गांधी ने की उत्तराखंड में पेपर लीक पर तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 15-15 घंटे तैयारी कर परीक्षा दे रहे थे बच्चे और सरकारी बाबू ने 15 लाख में बेच डाला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 01:23 PM (IST)

Uttarakhand desk: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड में पेपर लीक की घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए हैरानी जताई कि बच्चे 15 -15 घंटे तैयारी कर परीक्षा दे रहे हैं और सरकार में बैठे लोग 15 लाख रुपये लेकर पर्चे लीक करवा रहे है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक अभ्यर्थी की पीड़ा को उधद्दत करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा 'हम लाइब्रेरी में 15-15 घंटे पढ़ रहे हैं, ये 15-15 लाख में पेपर बेच रहे हैं' उन्होंने कहा कि यहां सवाल सिर्फ एक उम्मीदवार की पीड़ा का नहीं, उत्तराखंड समेत देश के ज्यादातर युवाओं का यही दर्द है। आज बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है, क्योंकि उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत जहां भी भाजपा सरकार में है, वहां बड़े पैमाने पर पेपर लीक करवाए जा रहे हैं।

वहीं, आगे कहा कि परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है और प्रधानमंत्री जी मूकदर्शक बने हुए हैं। गौरतलब है कि हाल में ही उत्तराखंड में कनिष्ठ पदों के लिए भर्ती की एक परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद सरकारी बाबू का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें नौकरी देने के लिए वह 15 लाख रुपए की मांग कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News