Chamoli Crime: दो लाख से अधिक की अवैध चरस सहित एक गिरफ्तार, माल बेचने की तैयारी में था आरोपी

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 04:03 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिला पुलिस ने‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिससे बरामद अवैध चरस की अनुमानित लागत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपए से अधिक है।

चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शुक्रवार को बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत, पूरे जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस गुरुवार सायंकाल सिमली मोटर मार्ग पर जखेड यात्री शेड के पास वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान, एक युवक जसपाल सिंह (35) पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम हिमनी, पोस्ट घेस, थाना व तहसील थराली, जनपद चमोली ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन चौकस पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया। बताया कि युवक के बैग की तलाशी में एक प्लास्टिक डिब्बा मिला। जिसमें गाढ़ी काली चरस की गांठें भरी थी। जिसका वजन मापने पर एक किलो 31 ग्राम निकला। जिसकी अनुमानित कीमत 2,05,000 रूपए है।

इसके अलावा, बैग में पुलिस को एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला। जिससे साफ था कि यह माल बेचने और तोलने का धंधा करता है। युवक से सत्रह हजार रुपए भी मिले, जो उसने चरस बेचकर कमाए थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही के बाद आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News