पौड़ीः 16.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:46 PM (IST)

पौड़ी गढ़वालः नशामुक्त देवभूमि उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने दो नशीले पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की। बरामद अवैध स्मैक की अंतररष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।
पौड़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नशामुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कारर्वाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी, निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक, कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त चेकिंग में बीईएल रोड के पास 02 मोटर साइकिल सवार युवकों को रोका।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 16.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। सिंह के अनुसार दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मनदीप नेगी पुत्र स्वर्गीय दयाल सिंह, निवासी देवी रोड, कोटद्वार (37) और अमित चौहान पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह चौहान, निवासी बेला डाट चौराहा, जगदीशपुर कॉलोनी, कोटद्वार (27) के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।