चमोली में 4 जगह पर फटा बादल! बाढ़ एवं भूस्खलन से मचा हाहाकार... हुई 2 मौतें, कई लापता; 45 मकान ध्वस्त

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:42 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के चार स्थानों पर बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, पांच को मलबे से जीवित निकाल लिया गया जबकि छह अन्य अभी भी लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, इन घटनाओं में करीब 45 मकान और 15 गोशालाएं ध्वस्त हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कुंतरी लगा फाली में मलबे में दबे चार व्यक्तियों को जीवित निकाला गया। जबकि धुर्मा गांव में एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं में 12 व्यक्ति घायल भी हुए हैं, जिनमें मलबे से जीवित निकाले गए लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। एसईओसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुंतरी लगा फाली और कुंतरी लगा सरपाणीं गांवों में से प्रत्येक में एक-एक शव बरामद हुआ है। जबकि मलबे के ढेरों में छह अन्य लापता लोगों की तलाश अभी जारी है।        

इसमें बताया गया है कि कुंतरी लगा फाली गांव में क्षतिग्रस्त मकान के मलबे से बरामद शव की पहचान नरेन्द्र सिंह (38) और कुंतरी लगा सरपाणीं गांव में मिले शव की पहचान जगदंबा प्रसाद (70) के रूप में हुई है। इसके अनुसार दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार व्यक्ति कुंतरी लगा फाली गांव और एक अन्य व्यक्ति को धुर्मा गांव में मलबे से जीवित निकाला गया। एसईओसी के अनुसार, छह लापता लोगों में चार के कुंतरी लगा फाली और एक-एक के कुंतरी लगा सरपाणीं और धुर्मा गांव में जमा मलबे के अंदर दबे होने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News