उत्तराखंड में बादल फटने से हुई भारी तबाही! 5 लोगों के और शव बरामद, कई लापता; राहत एवं बचाव अभियान जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 08:07 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के चमोली जनपद नंदानगर नगर पंचायत और तहसील में बुधवार व गुरुवार रात बादल फटने से हुई भारी तबाही के मध्य तीन क्षेत्रों से लापता कुल बारह लोगों में से पांच के शव खोज लिए गए। पिछले दो दिन से कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार अपराह्न राज्य की देवदूत कहे जाने वाले आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने मलवे के बीच से इन्हें निकाल, नागरिक पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि स्थानीय कुंतरी लगा फ़ाली गांव में एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबे हुए पांच शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले गुरुवार को दो पुरुषों के शव व एक पुरुष को जीवित रेस्क्यू किया गया था। उन्होंने बताया कि आज बरामद शव नरेन्द्र सिंह (42) पुत्र प्रताप सिंह, देवेश्वरी देवी, पत्नी दिलबर सिंह, कान्ता देवी (38) पत्नी कुंवर सिंह, विकास (10) पुत्र कुंवर सिंह और विशाल पुत्र कुंवर सिंह, सभी निवासी ग्राम कुन्तरी लगा फाली, नन्दानगर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News