Bageshwar Cloud Burst Update : आपदा में दो मकान जमींदोज... दो परिवारों के पांच लोग मलबे में दबे थे, अभी तक चार शव बरामद; 1 की तलाश जारी
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:45 AM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट के पौंसारी आपदा में लापता चौथे व्यक्ति का शव भी रविवार को बरामद कर लिया गया है। अभी एक व्यक्ति लापता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद शव की शिनाख्त गिरीश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शव कनलगढ़ नदी के किनारे स्थित ग्राम चचाई के ओखल सेरा तोक से बरामद हुआ है। पांचवें लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि पौंसारी गांव के खाइजर तोक में विगत 28 अगस्त की रात को बादल फटा था।
वहीं, बादल फटने से मलबे में दो मकान जमींदोज हो गए थे और दो परिवारों के पांच लोग लापता हो गए थे। दो महिलाओं समेत तीन लोगों के शव पहले ही बरामद कर लिए गए थे।