केंद्रीय टीम ने बागेश्वर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, आपदा की मार झेल रहे परिवारों का जाना हाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 08:41 AM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के दौरे पर आई उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने सोमवार को बागेश्वर के पौंसारी, बैसानी क्षेत्रों का निरीक्षण किया और नुकसान का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम शाम को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेलीपैड पहुंची और वहां से सीधे पौंसारी के लिए रवाना हुई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा राहत-पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों की ओर से अविलंब पुनर्वास की मांग की गई।

इस दौरान केन्द्रीय टीम ने सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, विद्युत एवं जल आपूर्ति लाइनों को हुए नुकसान के साथ-साथ कृषि, फसलों, पशुधन और अन्य स्थानीय आजीविका साधनों की क्षति का जायज़ा लिया। उन्होंने आपदा के समय मूलभूत सुविधाओं की बहाली और भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता, अस्थायी आश्रयों एवं बचाव कार्यों की भी जानकारी ली। इसके उपरांत टीम ने जिले में क्षति को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आपदा की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों तथा पुनर्वास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा हुए नुकसान की जानकारी के साथ-साथ ड्रोन शॉट्स के माध्यम से अलग-अलग स्थलों पर हुई क्षति की तस्वीरें और दृश्यावलोकन भी टीम के समक्ष प्रस्तुत किए गए। टीम की ओर से आश्वासन दिया गया कि सभी पहलुओं का विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र केंद्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा ताकि प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास एवं विकास कार्यों के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

टीम में वीरेंद्र कुमार, निदेशक, कृषि मंत्रालय, सुधीर कुमार, अधीक्षण अभियंता, केंद्रीय जल आयोग, शेर बहादुर अवर सचिव, वित्त मंत्रालय तथा डॉ. शांतनु सरकार, निदेशक, उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर, देहरादून शामिल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News