उत्तराखंड में फिर फटा बादल! भारी मलबे और तेज बहाव ने मचाई तबाही, दंपति लापता और कई लोगों के फंसने की सूचना; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 09:30 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में जनपद रुद्रप्रयाग और जनपद चमोली के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने (अतिवृष्टि) की घटना हुई। जिसमें कुछ परिवार फंसने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवाल क्षेत्र के मोपाटा गांव में बादल फटा है। इस आपदा में भारी मलबे और तेज बहाव ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो ग्रामीणों के लापता होने की सूचना मिली है। जबकि अन्य दो घायल हुए हैं। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
वहीं, एक गौशाला मलबे में पूरी तरह दब गई, जिसमें 15 से 20 मवेशियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन दुर्गम क्षेत्र और लगातार बारिश के कारण कार्यों में बाधाएं आ रही हैं।