उत्तराखंड में बड़ी वारदात! दिनदहाड़े गोली चलने से दहला ये इलाका, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:37 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के काशीपुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल के शिक्षक पर बुधवार को उसी स्कूल के नाबालिग छात्र ने कथित तौर पर पिस्तौल से गोली मार दी जिससे शिक्षक घायल हो गया। आरोपी छात्र को सुरक्षात्मक हिरासत में ले लिया गया है।
गोली की गूंज से दहला काशीपुर का निजी स्कूल, शिक्षक घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित एक निजी स्कूल का है। घायल शिक्षक की पहचान गगनदीप सिंह कोहली के रूप में हुई है। उन्हें कंधे में गोली लगी है। स्कूल प्रबंधन की ओर से घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल शिक्षक की शिकायत पर नाबालिग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चूंकि आरोपी नाबालिग है इसलिए उसे गुरुवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
स्कूल बैग में पिस्तौल छिपाकर लाया था नाबालिग छात्र
आरोप है कि छात्र अपने स्कूल बैग में पिस्तौल छिपाकर लाया था। उसने कक्षा समाप्त होते ही शिक्षक पर गोली चला दी। पता चला है कि प्रारंभिक पूछताछ में छात्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार को एक प्रश्न का सही उत्तर देने के बावजूद शिक्षक द्वारा उसे थप्पड़ मारे जाने से वह नाराज़ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने यह घटना की।
पुलिस ने आरोपी छात्र को सुरक्षात्मक हिरासत में लिया
आरोपी कक्षा 9 का छात्र है और उसे तुरंत ही सुरक्षात्मक हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।