दिल दहलाने वाली घटनाः रेलगाड़ी से कटकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहरामः Udham Singh Nagar
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 12:37 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक किशोर की रेलगाड़ी से कटकर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बाजपुर गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है। जहां एक किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। बताया गया कि रेलगाड़ी लालकुआं से काशीपुर जा रही थी। इसी बीच बाजपुर गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना में किशोर की मौके पर मौत की सूचना मिली है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय चंदन यादव निवासी चीनी मिल कॉलोनी, बाजपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।