संदिग्ध परिस्थितियों में योग शिक्षका की मौत... सेंटर संचालकों पर हत्या का आरोप, शव की हालत देख दहल उठे परिजन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:33 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां मुखानी थाना क्षेत्र स्थित जेके पुरम कॉलोनी में किराए पर रहने वाली योग प्रशिक्षका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मृतका की मां ने स्थानीय योगा सेंटर के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

हल्द्वानी स्थित योगा सेंटर में बतौर ट्रेनर कार्यरत थी ज्योति मेर
मृतका की पहचान 35 वर्षीय ज्योति मेर के रूप में हुई है। जो हल्दूचौड़ तुला रामपुर निवासी दीपा मेर की बेटी थी। फरवरी 2018 में उसकी शादी जोधपुर निवासी कमल के साथ हुई थी। कुछ समय से वह हल्द्वानी के जेके पुरम कॉलोनी में किराये पर रह रही थी और एक योगा सेंटर में बतौर ट्रेनर कार्यरत थी।

ज्योति मेर के सिर में सूजन व हाथ और गले पर मिले संदिग्ध निशान
परिजनों का आरोप है कि ज्योति योगा सेंटर के संचालक दो भाइयों से बहुत परेशान थी। यह बात उसने कुछ दिन पहले अपनी भाभी से भी साझा की थी। घटना के बाद से दोनों भाई अजय यदुवंशी और अभय यदुवंशी फरार हैं। मृतका की मां दीपा मेर के अनुसार, 31 जुलाई की सुबह छह बजे उनकी बेटी की सहेली ने फोन कर बताया कि ज्योति अपने कमरे में बेसुध पड़ी है। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, ज्योति की मौत हो चुकी थी, उसके सिर के पिछले हिस्से में सूजन व हाथ और गले पर संदिग्ध निशान थे। दीपा मेर ने मुखानी थाने में तहरीर देकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

परिजनों और संस्था के लोगों ने योग केंद्र के बाहर किया हंगामा
घटना सामने आने के बाद ज्योति के परिजनों और पहाड़ आर्मी संस्था के लोगों ने योग केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाया गया। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

घटनास्थल पर पुलिस बल की गई तैनात
वहीं, पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

योग संचालक दोनों फरार भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
हालांकि परिजनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने इस मामले पर योग संचालक दोनों फरार भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले का खुलासा होना अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News