घटना से दहल उठा उत्तरकाशी! संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, नवोदय विद्यालय की मेस में करता था काम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:53 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय पुरोला में भिजवाया। बताया गया कि युवक नवोदय विद्यालय की मेस में काम करता था।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह पंवार पुत्र सोवेंद्र पंवार निवासी ग्राम मठ तहसील पुरोला का शव रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां शव का पंचनामा आदि भरने की कार्रवाई की गई। परिजनों ने बताया कि युवक पिछले तीन साल से नवोदय विद्यालय की मेस में काम करता था। आरोप है कि शनिवार को बसंत नगर के तीन युवकों ने विद्यालय कैंपस में आकर युवक के साथ मारपीट की। परिजनों ने पुरोला थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था।

परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के साथ हुई मारपीट के बाद गहरे मानसिक तनाव में था। इसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। परिजनों ने बसंत नगर निवासी तीन युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News