उत्तरकाशी में दिल दहलाने वाली घटनाः व्यक्ति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, मंजर देख दहल उठे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:29 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार को महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु यमुना नदी में कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि यमुनोत्री मंदिर जा रहे 62 वर्षीय भगवान शंकर ने जानकीचट्टी क्षेत्र में फूलचट्टी के पास यमुना पुल से नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया। कुछ ही देर में टीम ने शंकर को नदी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शंकर महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने नदी में छलांग क्यों लगाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News