नहीं थम रहा हादसों का दौर ! उत्तरकाशी में दो अलग-अलग घटनाएं आई सामने, मंजर देख दहल उठे लोग
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:02 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में रविवार को एक व्यक्ति रानौगाड नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है। जबकि एक अन्य दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम गेंवला के पास, रतूड़ीसैर पुल के समीप सुरेश दास (43) रानौगाड नदी में बह गया। उसके बहने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ एवं राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची और उसकी तलाश कर रही है।
वहीं, एक अन्य दुर्घटना में मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। ये लोग चिन्यालीसौड़ से उत्तरकाशी आ रहे थे कि नालूपानी के पास यह दुर्घटना हो गई। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुण्डा लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जिन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया है।