चमोली में दिल दहलाने वाली घटना, महिला ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 03:23 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला नदी में कूद गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ महिला की खोजबीन में जुटी है। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चमोली के गौचर में हुई है। जहां गुरुवार को रानो मोटर पुल पर खड़ी एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन, जब तक वे उसके पास पहुंचे महिला नदी में कूद चुकी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। महिला की खोजबीन की जा रही है। बताया गया कि मानसिक स्थिति खराब होने के चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है।