चमोली में हादसाः वन विभाग की कर्मचारी महिला को यूं खींच ले गई मौत ! पूरे इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:29 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। बताया गया कि महिला वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत थी। महिला की अचानक मौत से इलाके में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बदरीनाथ हाईवे पर हुई है। जहां बलदौड़ा पुल के पास महिला के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरा। हादसे में महिला की मौत की सूचना मिली है। यह घटना शुक्रवार की बताई गई है। इस दौरान वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाली महिला पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हुई है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में मृतका की पहचान सुमन देवी(40) पत्नी हरीश चंद निवासी कर्णप्रयाग के रूप में हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News