टिहरी में भयानक हादसाः दो मासूम बच्चों को यूं खींच ले गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 01:00 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक पेड़ की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई है।बताया गया कि यह हादसा स्कूल से लौटते समय हुआ है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा घनसाली में हुआ है। जहां शनिवार को आंधी-तूफान के चलते एक विशालकाय पेड़ गिरा है। वहीं, पेड़ की चपेट में आने से स्कूल से लौट रहे दो बच्चों की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने पेड़ के नीचे दबे बच्चों का रेस्क्यू किया। इतनी देर में दोनों मासूमों की सांसे थम चुकी थी।

ग्रामीण अनिल बिष्ट ने बताया की स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों युवक अपने घर नैल गांव जा रहे थे। तभी तेज-आंधी तूफान आ गया। इस दौरान एक बड़ा पेड़ दोनों पर गिर गया। जिससे उनकी मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News