उत्तराखंड में भयानक हादसाः महिला को यूं खींच ले गई मौत, पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:30 AM (IST)

ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के खटीमा में शुक्रवार को एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा में कंजाबाग गांव की 39 वर्षीय महिला ठगोवती देवी की शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका घटना के वक्त अपने आंगन में पानी भर रही थी। उसी वक्त यह हादसा हुआ।
आनन-फानन में महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।