केदारनाथ में भयानक हादसाः युवक को यूं खींच ले गई मौत, मची चीख-पुकार; ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 03:14 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में से दुखद खबर सामने आई है। जहां केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। सूत्रों से पता चला कि आज सुबह 10 बजे के आसपास पहाड़ी से पत्थर गिरे है। वहीं, पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हुई है।

पुलिस चौकी गौरीकुंड एवं जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड से 02 किलोमीटर ऊपर छोड़ी गधेरे के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे है। घटना में एक यात्री के ऊपर बड़ा पत्थर गिरा है। यात्री की मौके पर मौत की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

यात्रा मैनेजमेंट फोर्स व पुलिस टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से मृतक के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुंड लाया गया है। मृतक की पहचान परमेश्वर भीमराव खावाल उम्र 38 वर्ष निवासी औरंगाबाद, महाराष्ट्र के रूप में हुई हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News