देहरादून में भयानक हादसाः कार में अचानक लगी भीषण आग, तीन लोग थे सवार; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 10:10 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में चलती कार में अचानक आग लगी है। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। इस घटना से कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लक्ष्मण सिद्ध मंदिर रोड के पास हुआ है। जहां अचानक कार में आग लग गई। बताया गया कि कार सवार तीन लोग देहरादून से ऋषिकेश जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

घटना के वक्त कार में दीपचंद पुत्र चमन लाल निवासी हरिद्वार, संजय गोस्वामी पुत्र हरी गिरी निवासी देहरादून और रजनीश कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी देहरादून सवार थे। तीनों लोग सुरक्षित हैं। पुलिस कार में आग लगने के कारणों की जांच रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News