हरिद्वार में भयानक हादसाः Highway पर चलती कार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 01:42 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में भयानक हादसा हुआ है। जहां हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लगी है। इस घटना से अफरा-तफरी मची है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के पास हुई है। जहां चलती कार में भीषण आग लगी है। घटना में कार के अंदर फंसी महिला को बमुश्किल बाहर निकाला गया है। स्थानीय युवाओं ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया है।
इस दौरान हाइवे पर कार में आग लगी देख अफरा-तफरी मच गई।