उत्तराखंड में भीषण हादसाः कारोबारी की दर्दनाक मौत, चार गंभीर घायल; लोडर वाहन से टकराई कार

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 08:51 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में बृहस्पतिवार शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां कनखल थाना क्षेत्र में एक लोडर वाहन ने कार को टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में कारोबारी की मौके पर मौत की सूचना है। जबकि उसकी पत्नी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आरोपी वाहन चालक मौके पर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में हुई है। यहां स्थित मैंगो फार्म के पास तेज रफ्तार लोडर वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार सवार कारोबारी की मौके पर मौत हुई है। पत्नी समेत चार लोग घायल हुए है। बताया गया कि कार सवार सभी लोग सगाई के कार्यक्रम के बाद घर वापस लौट रहे थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। उनका इलाज किया जा रहा है। मृतक की पहचान बिजेंद्र चौहान (60) पुत्र महेंद्र सिंह चौहान निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News