देहरादून में भीषण हादसाः कार ने बाइक सवारों को कुचला, युवक की दर्दनाक मौत; दोस्त गंभीर घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:24 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के परवल रोड पर भीषण हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को कुचल डाला। हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, आरोपी कार चालक फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना परवल रोड पितांबरपुर से स्मृति विहार के बीच हुई है। जहां एक अज्ञात कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने शुभम चंद को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि दोनों युवक बिंदाल से आदर्श विहार श्यामपुर जा रहे थे।

वहीं, बाइक चालक अंकित गुप्ता निवासी आदर्श बिहार लेन नंबर 10 श्यामपुर प्रेमनगर गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया कि उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। दून अस्पताल में अंकित का इलाज चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla