उत्तराखंड में भीषण हादसाः 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , कृषि विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत ! उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:20 PM (IST)
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। जहां एक बोलेरो कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी है। हादसे में संविदा कर्मचारी की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि गाड़ी कृषि विभाग में लगी थी। घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना धरासी-चमेला मोटर मार्ग पर हुई। जहां अनियंत्रित होकर एक बोलेरो कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 40 वर्षीय कमल सिंह की मौत हुई है। बताया गया कि मृतक कृषि विभाग में संविदा में चालक के तौर पर कार्यरत थे। घटना सोमवार दोपहर की बताई गई है। इस घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।
टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला। 108 ऐबूलेस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ गया है। इस घटना के बाद परिवार को गहरा सदमा लगा है।
