दर्दनाक हादसाः 100 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर... चालक की मौत, सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे थे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:27 AM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक डंपर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हुई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि डंपर वाहन सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना गुमखाल-सतपुली मार्ग पर हुई है। कुल्हाड़ मोड़ के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान वाहन में तीन लोग सवार थे। वाहन के खाई में गिरने से लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना में डंपर चालक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि शिवालिक कंपनी का डंपर मलबा हटाने का कार्य कर रहा था।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव और घायलों को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में गंभीर घायलों को हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। मृतक की पहचान बॉबी (48) पुत्र रामकिशन, निवासी ग्राम अध्याना, नकुड़, जिला सहारनपुर (यूपी) के रूप में हुई है। वहीं,  शिवकुमार पुत्र संजीव और सूरज पुत्र जादवीर घायलों में शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News