500 मीटर गहरी खाई से मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिसः Uttarakhand News

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:24 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने गहरी खाई से एक शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीआर) को आज गहरी खाई में एक शव दिखाई देने के संबंध में सूचना मिली। डीसीआर की ओर से तत्काल पिथौरागढ़ स्थित एसडीआरएफ टीम को इस संबंध में सूचना दी गई। अपर उप निरीक्षक बहादुर सिंह बजेठा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बमुश्किल 500 मीटर गहरी खाई से शव को बाहर निकाला।

आखिरकार शव को पिथौरागढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News