चमोली में भीषण हादसाः गहरी खाई में गिरी बारातियों की गाड़ी, 8 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:19 PM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में रविवार को भीषण हादसा हुआ। जहां बारातियों की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। बताया गया कि बारातियों की गाड़ी और बस में टक्कर हुई। इसके बाद यह हादसा हुआ। घटना में सभी लोगों के घायल होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कर्णप्रयाग-रानीखेत राजमार्ग पर हुई। जहां रविवार को कार और बस की टक्कर हुई। इसके बाद कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में आठ लोग सवार थे। बताया गया कि सभी कार सवार शादी समारोह में शामिल होने नौगांव से फरकंडे जा रहे थे। घटना के वक्त कार गैरसैंण की ओर आ रही थी। जबकि यात्रियों की बस कर्णप्रयाग से रामनगर की ओर जा रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना में कार चालक समेत आठ बाराती घायल हुए है।
आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गैरसैंण ले जाया गया। जहां दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया। सभी लोग नौगांव के रहने वाले है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
