देहरादून के माजरा में कार में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:40 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून के माजरा क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। जहां अचानक एक चलती कार में आग लग गई। हादसे के दौरान चालक कार में सवार था। मौके पर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना माजरा क्षेत्र में हुई है। जहां गुरुवार को चमन विहार के पास कार में अचानक अचानक लग गई। बताया गया कि कार संख्या uk 07 TB 6167 मंडी से आईएसबीटी की ओर जा रही थी। रजत निवासी देवबंद सहारनपुर कार चला रहा था। वहीं, चालक ने कार में से कूदकर अपनी जान बचाई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
