उत्तरकाशी में मचा हड़कंप ! दुकान में जा घुसा खूंखार तेंदुआ, मौके पर लोगों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 04:14 PM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के बड़कोट क्षेत्र स्थित पुरानी तहसील में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ अचानक एक दवाई की दुकान में जा घुसा। बताया जा रहा है कि तेंदुआ किसी जानवर का शिकार करते हुए आबादी क्षेत्र में पहुंच गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आनन-फानन में दुकान का शटर बंद कर तेंदुए को अंदर ही कैद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची। भीड़ अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रात में करने का निर्णय लिया गया। रात करीब दो बजे टेंकुलाइजेशन (बेहोश करने) की कोशिश की गई, लेकिन वन विभाग के सभी प्रयास नाकाम साबित हुए। जैसे ही दुकान का शटर खोला गया, तेंदुआ वन कर्मियों के सामने से भागता हुआ जंगल की ओर निकल गया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सख्त नाराज़गी जताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासी पुरानी तहसील बड़कोट के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
